Best Love Romantic Desi Indian BF GF Shayari
मोहब्बत के लबोँ पर फिर वही
तकरार बैठी है
एक प्यारी सी मीठी सी कोई
झनकार बैठी है
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाते हो,सांसों में मेरी खुशबु बनके बिखर जाते हो,कुछ यूँ चला है तेरे इश्क का जादू,सोते-जागते तुम ही तुम नज़र आते हो.
![]() |
Best Love Romantic Desi Indian BF, GF Shayari |
बनाने वाले ने भी तुझे
किसी कारण से बनाया होगा
छोड़ा होगा जब ज़मीन पर तुझे
वो मोहब्बत कभी सच्ची नहीं होती
जिसमें आप कभी ब्लॉक नहीं हुए हो
Love Shayari in Hindi
कोई चाँद से मोहब्बत करता है
कोई सूरज से मोहब्बत करता है
हम उनसे मोहब्बत करते हैं
जो हमसे मोहब्बत करते हैं
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे
Bohot Kismat wale hote hai wo log
jinhe Care Karne Wala koi Milta hai
हम मासूम भी नहीं जो बदल जाएँ
हम तो आँसूओ की तरह है
जो खुशियों में मिलाने आये
और गम में भी साथ निभाने आये
GF & BF Romantic Love Shayari in Hindi
कितना अधूरा और अजीब लगता है
बादल हो और बारीश ना हो
जिंदगी हो और प्यार ना हो
आंखें हो पर ख्वाब ना हो
जब खड़ा हो और जुगाड़ ना हो
Sabke Chehre Mei Woh Baat Nahi Hoti
Thode Se Andhere Mei Raat Nahi Hoti
Tuje khabar na hogi teri kimat par
par Tuje paakar sabse ameer Ham honge
काश मिल जाये कोई हमसफ़र
मुझे भी ऐसा,
मुझे भी तकलीफ होती है
चाँद आहें भरेगा, फूल दिल थाम लेंगे
यह भी पढ़े:-
- Happy Birthday Wishes
- Happy Birthday Whatsapp Status