New 2021 Love Shaayari | Romantic Shayari
बहुत तमन्ना थी, प्यार में आशियाना बनाने की,
बना चुके तो लग गयी नज़र ज़माने की,
उसी का क़र्ज़ है, जो आज है आँखों में आँसू,
सज़ा मिली है हमें मुस्कुराने की।
बहुत हो चुका इंतेज़ार उनका,
अब और ज़ख़्म सहे जाते नही,
क्या बयान करें उनके सितम को,
दर्द उनके कहे जाते नही।
बागों मे बहार फूलों से ही आती है,
फूलों मे मिठास सहेद से ही आती है,
पर आती है खुशबू तब ही
जब उसे महसूस करने की चाहत होती है।
बात सिर्फ इतनी सी थी कि
तुम अच्छे लगते थे,
बात अब इतनी बढ गई है की,
तुम्हारे सिवा अब कोई अच्छा नही लगता।
![]() |
Love Shayari in Hindi | romantic Shayari | New 2021 |
Love Shayari | 2 Line Shayari | 2 Line Romantic Shayari in Hindi
बातों बातों में उलझाना कोई आपसे सीखे,
दिल को ऐसे बहलाना कोई आपसे सीखे,
कैसे तड़पते हैं चाहने वाले को अपने
आधाओं से सितम करना कोई आपसे सीखे।
बारिश और मोहब्बत दोनो ही,
बहोत यादगार होते हैं,
फ़र्क़ सिर्फ़ इतना है,
बारिश मैं बदन भीग जाता है,
और मोहब्बत मैं आखे।
बारिश मुझे इसलिये प्यारी लगती हैं,
क्योकि की बारिश तुम्हारी यादें ले कर आती हैं,
तुम मुझे इसलिये प्यारी लगती हो,
क्योकि की तुम्हारी यादें,
बारिश को और भी प्यारा बना देती हैं।
बिखरे हुए दिल ने भी उसके लिए फरियाद मांगी,
मेरी साँसों ने भी हर पल उसकी ख़ुशी मांगी,
जाने क्या मोहब्बत थी उस बेवफ़ा में,
कि मैंने आखिरी फरियाद में भी उनकी वफ़ा मांगी।
बिछडते बिछडते पलट कर उसने सौ बार देखा,
जुदाई की सारी रस्में निभाती गई वो।