Romantic Shayari – Romantic Shayari Hindi
इतनी मोहब्बत से क्यूँ निहार रहे हैं हमे
सोच लो खुद के भी नहीं रहोगे आप
सरक गया जब उसके रूख से पर्दा अचानक
फ़रिश्ते भी कहने लगे की काश हम भी इन्सान होते

|
Romantic Shayari – Romantic Shayari Hindi | Romantic Love |
तुम नफरतों के धरने, कयामत तक जारी रखो
मैं मोहब्बत से इस्तीफा, मरते दम तक नहीं दूंगा
Romantic Love
मेरे मेहँदी वाले हाथों में तेरा हाथ हो,
ये देखकर सारी दुनिया जल के ख़ाक हो
टमाटर सी लाल हो जाती है वो बातो बातो में
बताओ दोस्तों भाव कैसे न बढ़े उसके
खैर खैरियत मेरी ना पूछो
बस उनकी खैर खबर मुझे बता दो
वो लम्हा ज़िन्दगी का बड़ा अनमोल होता है
जब तेरी बातें, तेरी यादें, तेरा माहौल होता है
बहुत खुबसूरत हो तुम
नजरों में भरें कि बाहों में भरें
परछाई बनकर जिन्दगी भर तेरे साथ चलने का इरादा है
तोड़कर दुनिया की सारी रस्में और कसमें तेरे साथ जीने का वादा है