Very Very Funny Shayari in Hindi
आज तुम पे आंसुओं की बरसात होगी
फिर वही कड़कती रात होगी
SMS ना करके तूने दिल दुखाया है मेरा
जा तेरे बदन में खुजली सारी रात होगी
नींद आती है तो एक ख्वाब आता है
ख्वाब में इक लड़की आती है
और पीछे उसका बाप आता है
फिर क्या फिर ना नींद आती है ना ख्वाब आता है
![]() |
Very Very Funny Shayari in Hindi | Funny Shayari in Hindi for friends |
डाली ने डाली पर नज़र डाली
किसी ने इस पर डाली
किसी ने उस पर डाली
हमने जिसपर नज़र डाली
उसके बाप ने उसकी शादी कहीं और कर डाली
बादल हो या बियर का नशा अचानक से छा ही जाता है
प्यार हो या चेहरे पे पिंपल सबकी नज़र मे आ ही जाता है
दाँत का दर्द हो या गर्लफ्रेंड की शादी आँखो मे आँसू आ ही जाते है
बहुत मस्त हो तुम लोगो की नजरो से बचके रहो
आँखों में काजल के साथ गले में भी निम्बू मिर्ची
की माला लटकाया करो
चाँद भी आज सरमाया है
देख कर लगता है तुझे
पागल पन का दौरा
फिर से आया है